The Indian Navy Keral Post
इंडियन नेवी में ssc(शार्ट सर्विस कमीशन ) के विविध पद के लिए कुल 180 से भी ज्यादा पद पर भर्ती आयी है।
Indian navy केरल के द्वारा ssc भर्ती की नोटिस आयी है जिसके बारेमे आज हम बात करने वाले है ।
👉 पोस्ट का नाम :-
Short service commission + अलग अलग ब्रान्च के आधार पे पद की भर्ती
👉 कुल पद की संख्या :-
कुल पद 180 से ज्यादा
👉 महत्व की ssc भर्ती के लिए तारीख :-
Start date: 18/09/2021
End date: 05/10/2021
👉 स्थल :-
इंडियन नवल अकेडमी, केरल
👉 पद के ब्रांच आधारित नाम और वेकैंसी की संख्या
Ssc की इस भर्ती में कुल 3 ब्रांच के ऑफर पर अलग अलग पद पर भर्ती की गई है और सभी पद के लिए पुरुष और स्त्री उमेदवार को फॉर्म भरने के लिए मान्य रखा गया है ।
ये भी पढ़े :- प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना क्या है इसका लाभ कैसे ले ?
साथ ही इंडियन नेवी केरल की भर्ती में शार्ट सर्विस ऑफिसर के लिए फॉर्म भरने कलिये आपका जन्म पीडीएफ में दी हुए तारीख के बीच मे हुवा होना चाहिए । तभी आप फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते है।
1.Exutive ब्रांच
👉🏻 genral service candidate :- 45 पद पुरुष
👉🏻 Air ट्राफिक controlar :- 04 पद स्त्री / पुरुष
👉🏻 obeserv :- 08 पद स्त्री / पुरुष
👉🏻 pilot :- 15 पद स्त्री / पुरुष
👉🏻 logistic :- 18 पद स्त्री / पुरुष
2. Education ब्रांच
👉🏻 m.sc फिजिक्स के साथ पहली क्लास से किये उमेदवार 04 पद ,स्त्री / पुरुष
👉🏻 m.sc मैथ्स के साथ पहली क्लास से किये उमेदवार 04 पद ,स्त्री / पुरुष
👉🏻 M.A 55 % के साथ 01 पद ,स्त्री / पुरुष
👉🏻 BE/Tech मकैनिकल इंजीनियरिंग 02 पद ,स्त्री / पुरुष
👉🏻 BE/Tech इलेक्ट्रिक इंजीनियर 02 पद ,स्त्री / पुरुष
👉🏻 BE/Tech साइन्स 05 पद ,स्त्री / पुरुष
3. Tecnical ब्रान्च
👉🏻 इंजीनियरिंग 27 पद, पुरुष
👉🏻 इलेक्ट्रिक ब्रांच उमेदवार 34 पद, पुरुष
👉🏻 नवल आर्किटेक 12 पद ,स्त्री / पुरुष
ये भी पढ़े :- gpsc गुजरत भर्ती 2021
👉 उम्र की मर्यादा :-
हमने आपको ऊपर जितनी भी इंडियन नेवी की ssc भर्ती के बारेमे बताया है उन सभी पद को ब्राँच के उमेदवारके लिए अलग अलग उम्र की लायकात रखी गयी है जिसे आपको जिसमे भी फॉर्म भरने की इच्छा है आप उस पद के लिए नीचे पीडीएफ में लायकात देख सकते है ।
👉 शैक्षणिक लायकात :-
इंडियन नेवी सभी भर्ती के लिए कम से कम आपने कॉलज पास की होनी चाहिए और इसके अलावा सभी पद के लिए अलग से कोई भी डिग्री ओर मान्यता रखी गयी है जो आपके पास होनी चाहिए उन सभी शैक्षणिक की अलग विस्तार से माहिती पीडीएफ में देख सकते है ।
👉 फॉर्म कैसे भरे :-
अगर आपको ऊपर की किसी भी भर्ती में अप्लाई करना है तो आप नीचे की लिंक अथवा पीडीएफ में दिए गए निचेके QR code को स्कैन करके अप्लाई के सेक्शन को खोल सकते है ।
➡️ ऑफिसियल अप्लाई लिंक :- अप्लाई करे
➡️ ऑफिसियल pdf :- डाऊनलोड करे
➡️ ऑफिशल वेबसाइट :- क्लिक करे
में आशा रखता हूं कि आपको मेरा ये पोस्ट शार्ट सर्विस ऑफिसर केरल की भर्ती के बारेमे सभी जानकारी मिल गयी होगी और फिर भी आपको कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर सकते है ।
साथ ही अप्लाई करने से पहले एकबार आप ऑफिसिल पीडीएफ जरूर पढ़ें जिसे कोई भूल न हो और आपको सभी जानकारी मिल सके ।
हमारे साथ जुड़े जिसे आपको रोज ऐसी माहिती मिलती रहे।
☑️ टेलीग्राम ग्रुप :- जॉइन करे
☑️ फेसबुक पेज :- फॉलो करें
☑️ यूट्यूब चैनल :- सब्सक्राइब करे
0 Comments