गुजरात राज्य मार्ग वाहन निगम द्वारा भर्ती।
एकबार फिर आज में आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी और उपयोगी भर्ती के बारेमे जानकारी लेकर आया हु । में जो माहिती की बात मार रहा हु वो गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यहार के लिए अप्रिंटिस की भर्ती की है ।
Gsrtc जामनगर द्वारा फिर एक बार iti विद्यार्थी ओर इछुक उमेदवार के लिए एप्रिंटिस की भर्ती की गई है जिसमे करीब 120 से भी ज्यादा पद पर संख्या खाली है।
Gsrtc जामनगर एप्रिंटिस भर्ती में 18 से लेकर 33 साल के उमेदवार अर्जी कर सकते है जो 30 सप्टेम्बर 2021 से पहले गिनी जाएगी जिसे जिस भी उमेदवार की आयु इस तारीख से पहले पूरी होती है वही Gsrtc जामनगर एप्रिंटिस भर्ती क्व लिए फॉर्म भर सकता है।
चलिए में आपको Gsrtc जामनगर एप्रिंटिस भर्ती के बारेमे विस्तार से माहिती देता हूं जिसे सभी पोस्ट के बारेमे आप अच्छे से समझ पाए।
गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम जामनगर एप्रिंटिस भर्ती
पोस्ट का नाम :-
Gsrtc जामनगर एप्रिंटिस भर्ती
- अप्रिंटिस फिटर
- अप्रिंटिस इलेक्टिकल
- अप्रिंटिस गेस ओर एलेक्टेइकल
- मोटर मिकेनिकल
- डीजल मिकेनिकल
- कम्प्यूटर ऑपरेटर कोप कोर्स
- ये भी पढ़े :- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
पद की संख्या :-
👉🏻 120 + से ज्यादा
उम्र की मर्यादा :-
👉🏻 18 से 33 साल के योग्य ओर ईच्छुक उमेदवार
वेतन :-
👉🏻 सभी पद के लिए अलग अलग नियम अनुसार Gsrtc जामनगर एप्रिंटिस भर्ती के उमेदवार को वेतन दिया जाएगा ।
शैक्षणिक लायकात :-
👉🏻 10 अथवा 12 पास साथ ही जिस पद के लिए भर्ती है उसमें उस कोर्स के उमेदवार को अग्रता दी जाएगी ।
👉🏻 जैसे की आप पहली भर्ती अप्रिंटिस फीटर में देख सकते है इसी तरह सभी पद में सभी पोस्ट के अनुसार लायकात को अग्रता दी जाएगी।
पद और पोस्ट आधारित जानकारी।
1. अप्रिंटिस फिटर :-
👉🏻 लायकात :-
10 अथवा 12 पास ओर ITI फिटर उमेदवार को अग्रता
👉🏻 पद की संख्या :- 07
2. अप्रिंटिस इलेक्ट्रिक उमेदवार :- 15 पद
3. अप्रिंटिस टर्नर उमेदवार :- 03 पद
4. Gsrtc अप्रिंटिस गेस ओर इलेक्ट्रिकल :- 10 पद
5. अप्रिंटिस मोटर मिकेनिकल उमेदवार :- 10 पद
6. अप्रिंटिस डीजल मिकेनिकल उमेदवार :- 10 पद
7. कम्यूटर ओर कोपा कोर्स उमेदवार :- 30 पद
उपर दी गयी सभी जानकारी से में आशा रखता हूं कि आपको GSRTC जामनगर अप्रिंटिस भर्ती के बारेमे सभी जानकारी मिल गयी होगी ।
साथ ही इसके अलावा भी जो जानकारी विस्तार से आप जानना चाहते है वो हाफ बार की तरह आपको नीचे पीडीएफ की मदद से मिल जाएगी ।
ओर पोस्ट में लिए फॉर्म भरने से पहले एकबार ऑफिसियल जानकरी जरूर पढ़ें जिसे कोई भूल या माहिती आपको जाननी है वो मिल सके पर आप आसानी से फॉर्म भर सके।
GSRTC जामनगर अप्रिंटिस भर्ती के लिये फॉर्म कैसे भरे ?
फॉर्म भरने ओर फॉर्म की प्रक्रिया आपको पीडीएफ के पहले पेज में दी गयी है जिसे आप देख सकते है और समझ सकते है कि भर्ती के लिए फॉर्म कैसे भरे ?
ऑफिसियल पीडीएफ :- डाउनलोड करे
अप्रिंटिस ऑफिसियल वेबसाइट :- क्लिक करे
हमारे साथ जुड़े जिसे आपको ऐसी ही माहिती रोज मिलती रहे।
👉🏻 टेलीग्राम ग्रुप :- जॉइन करे
👉🏻 यूट्यूब चैनल :- सब्सक्राइब करे।
👉🏻 इंस्टाग्राम पेज : फॉलो करें।
0 Comments